गढ़वा जिला के केतार प्रखंड के पाचाडुमर पंचायत के राशन कार्ड धारियों ने डीलर सुदर्शन चौधरी के दुकान के पास जमकर हंगामा किया। वही राशन कार्डधारीयों ने डीलर सुदर्शन चौधरी से कहा कि जब तक हमें सितंबर और अक्टूबर माह का राशन नहीं मिलेगा तब तक हमलोग नवम्बर माह का राशन नहीं उठाएंगे। जबकि डीलर सुदर्शन चौधरी ने कहा कि मुझे आवंटन नवंबर माह से मिला है मैं नवंबर माह से ही दे सकता हूं। बाकि पीछे जो भी माह का बाकी है जहां मिलता था वाहा के डीलर से लीजिए। इस दौरान राशन वितरण कराने गए प्रखंड कर्मी को राशनकार्ड धारियों ने घेर कर रखा था। बाद में कार्डधारीयों को पिछले पुराने राशन को मिलने का आश्वासन के बाद ही प्रखंडकर्मी राजीव कुमार, पंचायत सचिव आदित्य कुमार को छोड़ा गया। वही कार्डधारी लखिया देवी, सोमक सिंह, ललिता देवी,परीखा मिश्त्री,रघुवन्ती कुंवर, लालमनि देवी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्डधारीयों ने कहा कि डीलर सह मुखिया श्यामसुंदर बैठा के द्वारा सितंबर माह का गेहूं और अक्टूबर माह का चावल गेहूं दोनों नहीं मिला है। वही कार्डधारी रविंद्र पासवान ने कहा कि हम लोगों को जब तक पुराना राशन नहीं मिलेगा तब तक नवंबर माह का राशन हम लोग नहीं लेंगे। अगर हम लोग को राशन दो दिन के अंदर नहीं मिलता है तो हम लोग प्रखंड घेराव करेंगे अगर प्रखंड में भी हम लोग को बात नहीं सुना गया तो हम लोग अनुमंडल जाएंगे अगर वहां भी हमलोगों का बात नहीं गया तो जिला उपायुक्त कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। वही इस संबंध में डीलर सह मुखिया श्यामसुंदर बैठा से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि सितंबर माह का गेहूं नहीं मिला है इसलिए नहीं बांट सकें। लेकिन चावल चार केजी बांट दिए। और अक्टूबर माह का राशन अभी तक नहीं मिला है इसलिए नहीं बांट पाए हैं।
बताते चले कि लगभग एक वर्ष पहले सुदर्शन चौधरी का राशन दुकान निलंबन कर दिया गया था।उसके बाद से उनके यहां का राशन बगल के डीलर श्याम सुंदर बैठा के द्वारा वितरण किया जा रहा था।
जबकि कुछ कार्डधारको का कहना है की पहले अक्तूबर माह का राशन फिर नवंबर माह राशन लेंगे।
ये मामला अब जांच का बनता है
। वहीं मौके पर कार्डधारी अंकित कुमार,फेकन चौधरी, सीताराम प्रसाद, शंभू साह, छोटू विश्वकर्मा, प्रेम शंकर प्रसाद, अरविंद सिंह, लीलावती देवी, रीना देवी, विमल देवी, राकेश कुमार, अनिल विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में कार्डधारी मौजूद थे।
Read Time:3 Minute, 39 Second
