केतार पंचायत सचिवालय के प्रांगण में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन मुखिया प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में महिलाओं ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात विकसित भारत को लेकर संकल्प दिलाया गया इस मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विभिन्न प्रकार ने योजनाएं चलाई जा रही है इसको लेकर स्टॉल लगाया गया। वहीं इस शिविर में पीएम विश्वकर्मा योजना आयुष्मान कार्ड बनवाकर लाभ उठावें। वहीं जेएसपीसीएल की महिलाओं ने गोद भराई का भी कार्यक्रम कराया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को सरकार की योजनाओं को जानकारी भी दी गई तथा दवा का भी वितरण किया गया। वहीं मौके पर बीपीओ मनोज यादव, शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार, बीटीएम अनुज कुमार, डॉक्टर छोटे शर्मा, प्रज्ञा केंद्र संचालक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
281 total views, 1 views today