केतार प्रखंड क्षेत्र के ताली गांव निवासी 85 वर्षीय सुग्रीव साह सोमवार को शाम करीब 6 बजे इस दुनिया को अलविदा कर चल बसे। मृतक सुग्रीव साह गांव क्षेत्र एवं अपने समाज में अच्छा पकड़ रखने वाले मानिंद व्यक्ति थे उनके द्वारा अपने जीवन काल में समाज के प्रति अग्रणी भूमिका हर समय निभाया करते थे। वही उनकी मौत की खबर से पैतृक गांव ताली समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई साथ ही उनके अंतिम दर्शन को लेकर क्षेत्र के लोगों का आवागमन मृत्यु के तुरंत बाद से ही शुरू हो गया। वही पंचायत के मुखिया मूंगा साह व बीडीसी प्रतिनिधि इम्तेयाज आलम पुष्पांजलि अर्पित कर परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने कहा की मृतक सुग्रीव साह समाज में एक प्रखर व्यक्ति हुआ करते थे। जो समाज के लिए अपूरणीय छती है। उनका कमी हम लोगों को हमेशा खेलेगी। उनका अंतिम शव यात्रा में शामिल जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद, मुखिया मूंगा साह,बीडीसी प्रतिनिधि इम्तेयाज आलम सहित सैकड़ो की संख्या में अर्थी को कंधा देते हुए पास के ही पंडा नदी तट पर ले जाया गया जहा मुक्ति धाम पर अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर पूर्व मुखिया अनिल कुमार पासवान,समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता,नागेंद्र ठाकुर,मनोरंजन प्रसाद गुप्ता,ब्रह्मदेव कुमार गुप्ता,हरिदास साह,उजागिर साह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
401 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…