केतार प्रखंड के परसोडीह हाई स्कूल खेल मैदान में हर साल की तरह आगामी साल में भी शहिद नीलांबर पीतांबर कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 सीजन सातवां का सफल आयोजन को लेकर एक विशेष बैठक की गई। जिसकी बैठक नागेंद्र ठाकुर के अध्यक्षता में उनके भंडार पर किया गया। जिसमें सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि पूर्व के कमेटी ही विशेष जिम्मेदारी के साथ पुण: 2024 सीजन सातवां टूर्नामेंट का आयोजन करेगी। जिसका अध्यक्ष संजय वर्मा सचिव देव कुमार ठाकुर कोषाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता उपाध्यक्ष लव कुमार वर्मा साथ ही संरक्षक डॉ० एके मौर्य,श्री राम वर्मा,बचु बैठा,नागेंद्र ठाकुर,राजेश्वर साह, अजय वर्मा,धनेश्वर मेहता,बिंदेश्वरी प्रसाद गुप्ता,गया साह,चंददेव रजवार सहित अन्य का नाम शामिल है। साथ ही उक्त बैठक में सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 21 जनवरी 2024 दिन रविवार को उक्त टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व मुखिया अनिल कुमार पासवान के द्वारा किया जाएगा। टूर्नामेंट विजेता को 25001 हजार रुपए कैश एवं कप और उपविजेता को 20001 एवं कप से सम्मानित किया जाएगा। वहीं इस संबंध में पूर्व मुखिया अनिल कुमार पासवान ने कहा कि मेरे द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट सातवां सीजन खेलाया जा रहा है। मेरा सोच है कि इस सुदूरवर्ती इलाके के गरीब बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखरना है। मैं अपने जीवन काल में जब तक रहूंगा इस तरह का आयोजन हर साल करता रहूंगा और क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करता रहूंगा।
346 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…