Read Time:58 Second
गढ़वा ज्वाला कमलापुरी
बिशुनपुरा गांव निवासी पत्रकार सुनील रवि के माता गंगिया देवी का निधन 3 जनवरी को सुबह 3 बजे हो गई थी। उनकी निधन की खबर सुन किसान नेता अध्यक्ष सह भाजपा नेता पुष्प रंजन व जदयू जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश केसरी उर्फ बब्लू ने सोमवार को मृतक के पति नरेश राम से उनके घर पर मिले तथा शोक व्यक्त किया।
रवि प्रकाश उर्फ बब्लू ने कहा की क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार के समान है।इनके दुःख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमारी कहीं भी जरूरत पड़े तो आपलोग बेहिचक हमें बताएं।हम अपलोग के साथ हमेशा खड़े है।