*बेलोपाती गांव में आयुष विभाग ने युआ और बृद्धो के लिए स्वास्थ शिविर लगाया।*
विवेक मिश्रा की रिपोर्ट
गढ़वा! राष्ट्रीय आयुष मिशन झारखंड के तत्वावधान में आयुष विभाग गढ़वा द्वारा कांडी प्रखंड के बेलोपाति गांव के स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में वायोबृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डा. अमित कुमार , डा. शिवलि कुमार, डा. नाजमा, M.D सहजाद (योग प्रशिक्षक), सहिया.रीना देवी भी उपस्थित थे। शिविर में आयुष चिकित्सकों ने बृद्धजनो का स्वास्थ्य जांच व इलाज किया गया। साथ ही मरीजों की रजिस्ट्रेशन कर के निशुल्क दवाएं भी दी गई। जबकि जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ने निजी खर्च से 10बृद्धजनों को कमल दिया। उन्होंने कहा की जिले में इस समय ज्यादा ठंड पड़ रही है। इस मौसम में सभी आयुवर्ग के लोगो को ठंड से बचने की जरूरत है। खासकर बच्चों व बृद्ध लोगो को ठंड से बचने की लिए विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। पूरे शरीर को ढक कर रहे और स्वास्थ्य का ध्यान दे।
271 total views, 2 views today