Read Time:1 Minute, 19 Second
*फोटो-जमा दो हाई स्कूल सेंटर पर इंटर की परीक्षा लिखते विद्यार्थी।*
विवेक मिश्रा की रिर्पोट
कांडी -प्रखंड के दो परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को 744 परीक्षार्थी कला संकाय के भाषा विषय के परीक्षा में शामिल हुए जबकि 4 अनुपस्थित रहे।जमा दो हाई स्कूल कांडी सेंटर की केन्द्राधिक्षिका विद्यानी बाखला ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर 430 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे जबकि दो अनुपस्थित रहे।यहां पर शोणभद्र आदर्श इंटर कॉलेज व कस्तूरबा विद्यालय के विद्यार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा लिख रहे हैं।उधर स्तरोन्नत उच्च विद्यालय लमारी कला सेंटर पर 314 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि दो अनुपस्थित थे।यहां पर जमा दो उच्च विद्यालय काण्डी के बच्चे परीक्षा लिख रहे हैं।दंडाधिकारी के रूप में आशीष रंजन पाण्डेय उपस्थित थे।
129 total views, 1 views today