0
0
Read Time:1 Minute, 1 Second
*फोटो-अंतिम संस्कार में शामिल लोग।*
फोटो-रोते विलखते परिजन।
विवेक मिश्रा की रिर्पोट
कांडी -थाना क्षेत्र के रामबान्ध गांव निवासी सागर पाल की 50 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी की मृत्यु मंगलवार की रात्री में हृदयगति रुकने से हो गया।अंतिम संस्कार बुधवार को कोयल नदी के घाट पर किया गया।परिजनों ने बताया कि वह खेत की ओर से अपनी गाय को लेकर घर आ रही थी कि अचानक चक्कर खाकर रास्ते में गिर पड़ी।मौके पर ही मौत हो गयी।लेकिन परिजनों ने आत्मसंतुष्टि के लिए इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मझिआंव लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने जॉच करने के बाद मृत घोषित कर दिए।
165 total views, 1 views today