ओबीसी समाज को नहीं मिला उचित हक और अधिकार-अजय वर्मा
विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
ओबीसी जागरूकता रथ पतिहारी, पिपरी कला होते हुए बिशुनपुरा बाजार पहुंचा, बिशुनपुरा टेंपो स्टैंड के पास नुक्कड़ सभा का आयोजन
ओबीसी एकता व अधिकार जागरूकता रथ गुरुवार को पतिहारी होते हुए बिशुनपुरा पहुंचा। पिपरी कला बाज़ार में नुक्कड़ सभा करने के बाद बिशुनपुरा टेम्पू स्टैण्ड के समीप नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय संयोजक सदस्य गोरख नाथ चौधरी ने कहा की ओबीसी मोर्चा रथ का उद्देश्य आजादी से लेकर आज तक सत्तासीन लोग जो ओबीसी का हक और अधिकार को दबा कर बैठे हैं, वो लोग आरक्षण के नाम पर ओबीसी समाज का हत्या किया है।जब तक हक ओबीसी को हक अधिकार नहीं मिलेगा तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। श्री चौधरी ने कहा की ओबीसी समाज का मकसद राजनीतिक दल और संगठन को ठेस पहुंचाना नहीं बल्कि ओबीसी को उचित हक और अधिकार दिलाना है। उन्होंने कहा की इस क्षेत्र के वर्तमान विधायक सांसद या पूर्व विधायक सांसद किसी ने ही विधानसभा या लोकसभा के पटल पर ओबीसी आवाज तथा आरक्षण की बात नहीं उठाया ओबीसी को आरक्षण को ख़त्म करने में सबसे अहम भूमिका इन सब नेताओं का है ए मेरे नौजवान दोस्तों अब जागने की आवश्यकता है गुलबंद होने की आवश्यकता है आप सभी को पता है की संयुक बिहार में 27 प्रतिश आरक्षण मिलता था लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने आरक्षण ही खत्म कर दिया है। अजय वर्मा ने कहा की ओबीसी की आबादी 65 प्रतिशत है फिर भी आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। हमलोग को हिंदू- मुस्लिम में फंसकर लड़ते रह जातें हैं। साथ ही श्री वर्मा ने कहा ओबीसी का जनसंख्या के अधार पर राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने जातिय जनगणना कराते हुए 52 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग किया है। उन्होंने कहा की देश के विकास में ओबीसी समाज की बड़ी भागीदारी है। उन्होंने ओबीसी समाज के लोगों को 11 फरवरी को शिवाजी मैदान में आने का आग्रह किया है।
इस मौके पर ठाकुर सत्यनारायण विभूति, महेंद्र सोनल, दीपक चौधरी, विजय चौरसिया, बाबूलाल कुमार, गयासुद्दीन अंसारी, वरुण विहारी अख्तर अंसारी कपिल राउत आलम अंसारी ऐनुल अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
278 total views, 1 views today