खरौंंधी (गढ़वा):प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया में अवस्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया को झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा उच्च विद्यालय में उत्क्रमण करने की स्वीकृति मिली है। राजकिय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया को उच्च विद्यालय की स्वीकृति मिलने से यहां के रहने वाले क्षेत्रवासियों में काफी खुशी की लहर है। कुपा पंचायत के भाजपा संयोजक पप्पू विश्वकर्मा ने बताया की माननीय बिधायक भानू प्रताप शाही के अथक प्रयास से कुपा पंचयात के ग्राम चौरिया में अवस्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया को उच्च विद्यालय का दर्जा मिला यह कुपा पंचयात के लिए बहुत ही गौरव की बात है इसके लिए हम विधायक भानू प्रताप शाही को आभार प्रकट करते हैं और हमें यह उम्मीद है की विधायक ने चौरिया जैसे अति पिछड़ा गांव में जो उच्च विद्यालय का दर्जा दिलाने का काम किया इस नेक कार्य के लिए कुपा पंचयात की जानता उन्हें कभी नहीं भूलेगी।
564 total views, 1 views today