गढ़वा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे के नेतृत्व में बिजली महंगा करने के खिलाफ रंका मोड़ गढ़वा में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का पुतला फुंका। कार्यकर्ताओं ने झामुमो सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। मौके पर संबंधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि झामुमो सरकार में जनता त्राहिमाम कर रही है सत्ता में बैठे मंत्री विधायक जनता का सोशन करने में लगे हुए हैं बिजली बिल माफ करने का वादा था लेकिन झामुमो सरकार ने बिजली महंगी करने का काम किया है उन्होंने कहा कि स्थानीय झामुमो मंत्री विधायक जनता को धोखा देने में लगे हुए हैं जनता त्राहि-त्राहि कर रही है आनेवाले दिनों में झामुमो को उखाड़ फेंकने के लिए जनता कमर कस चुकी है। भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि झामुमो का हर वादा फेल हुआ है उसी तरह बिजली फ्री देने के नाम पर बिजली महंगी कर दिया गया। इससे आम जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार में बैठे मंत्री विधायक जनता को ठगने में लगे हुए हैं बिजली महंगी होने से जनता परेशान हैं झारखंड में बेरोजगारी चरम पर है लेकिन झामुमो सरकार रोजगार देने के बजाय महंगाई बढ़ाने में लगी हुई है लेकिन युवाओं ने झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है झामुमो सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है जनता को हर तरीके से लुटा जा रहा है
मौके पर मुख्य रूप से अरविंद तुफानी गौरी बिंद नशरुद्दीन अंसारी विनय चौबे मुरली श्याम सोनी विवेकानंद तिवारी उमेश कश्यप बीर यादव जयंत पाण्डेय प्रमोद चौबे डॉ लालमोहन प्रमोद जायसवाल लक्ष्मीकांत पांडे विपिन तिवारी ब्रजेश उपाध्याय चंदन जायसवाल विकास तिवारी जीतेन्द्र चंद्रवंशी सुरेंद्र विश्वकर्मा संजय तिवारी अनवर साह टिंकू गुप्ता बंधु राम राकेश शंकर गुप्ता गिरेंद्र पांडे प्रिंस तिवारी अविनाश पासवान अरविंद धर दुबे मुरली श्याम तिवारी आयुष दुबे रामसरीख चंद्रा ओंकार तिवारी सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
251 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…