संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला में राष्ट्रीय जनता दल के पलामू लोकसभा के भावी प्रत्याशी श्रीमती ममता भुइया जी का गढ़वा पहूंचते ही महिला राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा फुल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया और ममता भुइया जी ने अपने सभी राजद नेताओं कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए।
वहा पर उपस्थित महिला मोर्चा गढ़वा जिला अध्यक्ष श्रीमती रूदा देवी जी युवा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव जी गढ़वा विधानसभा युवा नेता सोनू यादव जी पलामू जिलाध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा जी ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष पप्पू ठाकुर जी मुखिया गोपाल यादव जी प्रधान महासचिव पंकज गुप्ता जी भवनाथपुर विधानसभा युवा नेता पंकज यादव जी युवा नेता विमलेश कुमार यादव जी प्रखंड अध्यक्ष सोनी देवी जी संजू देवी जी अनीता देवी जी हेमा देवी जी बबीता देवी जी सिमित्री देवी जी गीतावती देवी जी ललिता देवी जी मीना देवी जी बहुत सारे राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे।
603 total views, 2 views today