विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल : लोकसभा आम चुनाव को लेकर कमिश्नर बाल किशुन मुंडा और डीसी शेखर जमुआर ने गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्लॉक कॉलोनी मेराल स्थित तीन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान संबंधित लोगों को कई दिशा निर्देश दिए साथ ही बूथ संख्या 58,59,60 के सभी बीएलओ से मतदान से संबंधित जानकारी लिया| कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र तक लाने ले जाने की सुविधा, व्हीलचेयर ,चेयर की व्यवस्था,टेंपो वॉलिंटियर का सहयोग तथा मतदान केंद्रों पर सुलभ शौचालय चिकित्सा किट, लाइट की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि सुविधाओं का आकलन किया। इस अवसर पर एसी मार्टियस विजय टोपो उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील राय बीडीओ जागो महतो, सीओ यसवंत नायक, थाना प्रभारी विष्णुकांत, बीपीआरओ बसंत पांडे, धीरज प्रकाश, सेक्टर मजिस्ट्रेट रामजी राम, दीपक चंचल, प्रधानाध्यापक गंगेश पांडे, बीएलओ विभा रानी, गुलशन खातून, उषा देवी आदि लोग उपस्थित थे।
285 total views, 1 views today