खरौंधी: अंबालिका एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपीएडी पब्लिक स्कूल चौरियां में होली मिलन समारोह किया गया,होली महापर्व में विद्यालय छुट्टी करने से पहले विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं एक दूसरे को रंग अबिर लगाकर, गले लगकर तथा एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी जाहिर करते हुए होली मिलन समारोह किया गया । विद्यालय प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह रंगों का त्यौहार है इसे हम लोग एक दूसरे को रंग-अबीर,गुलाल लगाकर प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर खुशियां जाहिर करते हैं यह पर्व हिंदुओं का महान और पावन पवित्र पर्व है उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा कि इस पर्व में कुछ विदेशी मान्यताएं घुसे हैं जिसे हमें इग्नोर करना चाहिए जैसे बम पटाखे फोड़ना एक दूसरे को जबरदस्ती कपड़ा फाड़ना ऐसी चीजों से सदैव बचना चाहिए वही विद्यालय निदेशक डी कुमार ने कहा कि इस पर्व में असत्य पर सत्य का विजय झूठ पर सच्चाई का विजय हुआ है इस पर्व में महान साम्राज्य वाला हिरण्यकश्यपू जो अधर्मी, अन्यायि, अत्याचारी था जिस लड़ाई में एक छोटा सा बालक भक्त प्रहलाद जो सत्य के मार्ग पर था जिसका विजय हुआ इसी दिन से प्रत्येक वर्ष हम लोग होलिका जैसे अत्याचारिणी को संवत बनाकर जलाया करते हैं।

Read Time:1 Minute, 57 Second