नवनीत कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा। किड्जी स्कूल गढ़वा का 8वा वार्षिकोत्सव समारोह बहुत ही धूम धाम से सोनपुरवा स्थित ग्रैंड व्यू होटल से संपन्न हुआ। जहां पर बच्चों संग अभिभावकगण ने भी कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। उक्त कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा अपने अभिभावकों को तथा सभी का मनमोह लिया। हर्षित पाठक के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में बताया गया जिसमें सभी अभिभावकों ने संकल्प लिया कि आज के समय में बेटी को बचाना और उसे पढ़ाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मोबाइल पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों ने मोबाइल से दूरी बनाने का संकल्प लिया और साथ में अपने मां-बाप को भी संकल्प दिलाया की मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करेंगे। कृतिका पाठक के द्वारा पर्यावरण तथा जल संरक्षण पर अपने विचार राखी जिस पर सभी अभिभावकों ने इसको स्वीकार किया की गढ़वा की वस्तु स्थिति बहुत ही भी हवा है और यहां पानी की बहुत ही बड़ी समस्या है जिसको देखते हुए अभिभावकों ने संकल्प लिया की हम एक बेटी एक पेड़ तथा जल पर संचय का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अभिभावकों ने स्कूल के प्रति अपने भाव पर प्रकट किए।

Read Time:1 Minute, 50 Second