हमारे समाज में शिक्षक को गुरु के रुप का दर्जा दिया जाता है।
लेकीन शिक्षक की ऐसी करतूत जो काफी शर्मनाक है।
शिक्षक के द्वारा छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का मामला प्रकाश में आया है।
खबर राँची के बरियातू थाना क्षेत्र से आई है जहां एक छात्रा ने ट्यूशन टीचर के विरुद्ध लगातार अश्लील मैसेज भेजकर धमकी देने के आरोप में पीड़िता के पिता ने शुक्रवार काे प्राथमिकी दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि आराेपी ट्यूशन टीचर का नाम चंदन कुमार राय है और वह मूल रूप से गिरीडीह जिला स्थित जमुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस घटना से पीड़ित छात्रा का पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है। पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए प्राथमिकी में पीड़ित पिता ने बताया है कि 2 वर्ष पहले उनकी बेटी चंदन से ट्यूशन पढ़ती थी। इस दाैरान आराेपी शिक्षक अश्लील हरकत करने लगा, जिसके बाद ट्यूशन बंद करा दिया गया। अश्लील हरकत किए जाने के बाद आराेपी ट्यूशन टीचर ने लिखित रूप से माफी मांगा था। जिसमें आगे से गलत हरकत नहीं करने की बात कही थी। हालांकि फिर से आराेपी टीचर छात्रा के पिता के माेबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर आपत्तीजनक फाेटाे वायरल करने की धमकी दे रहा है। इसके अलावा आराेपी टीचर पीड़ित परिवार काे जान से मारने का भी धमकी दे रहा है जिसके बाद परेशान हाेकर पीड़ित पिता थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराया। आराेपी के हरकत से पीड़ित परिवार काफी डरा-सहमा हुआ है। इधर पुलिस का कहना है मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर कारवाई की जायेगी।
252 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…