पांडू से धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
झारखंड पलामू:
जिले के पांडू प्रखंड के खेल स्टेडियम में 08 मार्च 2022 दिन मंगलवार को कृष्णा सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन किया जाएगा। कृष्णा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुरेश सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरविंद सिंह प्रदेश कार्यसमित सदस्य भाजपा, विशिष्ट अतिथि श्री अमृत शुक्ला नेता कांग्रेस पार्टी प्रदेश प्रतिनिधि – झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी,श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह(पप्पु सिंह) अधिवक्ता सह राजद नेता एवं श्री कृष्णानंद त्रिपाठी पूर्व मंत्री झारखंड सरकार सह इंटक के राष्टीय अध्यक्ष- के कर कमलों द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन किया जाएगा। साथ ही श्री सिंह ने कहा आज पलामू के लोकप्रिय सांसद विष्णु दयाल राम जी का आगमन पांडू में हुआ था जिसे आज पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए पांडू प्रखंड में हॉस्पिटल को अभिलंब चालू कराने,पी एच डी विभाग द्वारा निर्मित पानी टंकी को चालू कराने, पांडू थाना हस्तांतरित किए जाने से पांडु बाजार असुरक्षित हो जाएगा उसके स्थान पर विकेट स्थापित करने, पांडू स्टेडियम में पानी का टंकी चालू कराने एवं बिजली की समुचित व्यवस्था कराने, पांडू बाजार में बने शौचालय को अविलंब चालू कराने से संबंधित मांगे रखी गई। मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारी/सदस्य सहित कई लोग उपस्थित थे।
361 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…