गढ़वा ब्यूरो नवनीत कुमार की रिपोर्टरामकथा आयोजन समिति नरगिर आश्रम, गढ़देवी मुहल्ला के द्वारा विशाल कलश यात्रा सह शोभा यात्रा आज नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2081 के शुभ अवसर पर निकाला गया।
अयोध्या के परम पूज्य सन्त श्री अवधेंद्र प्रपन्नाचार्य के सान्निध्य मे यह शोभा यात्रा नरगीर आश्रम से निकल कर मेन रोड होते हुए साहिजना दानरो नदी के तट से कलश मे जल परिपूरित करने के लिए गया।
कलश यात्रा मे सैंकड़ों की संख्या मे पुरुष, महिलाएं तथा बच्चियां शामिल हुईं।
अचार्य शैलेश शास्त्री के द्वारा मंत्रोच्चार के बीच कलश मे अभिमंत्रित जल भरा गया। रामकथा आयोजन समिति के अध्यक्ष चन्दन जायसवाल के साथ सैंकड़ों की संख्या में युवाओं की टोली भगवा ध्वज के साथ जय श्री राम का जय घोष करते नज़र आए।
यात्रा के प्रारंभ मे पूज्य प्रपन्नाचार्य जी द्वारा कलश पूजन हेतु संकल्प कराया गया। इसके बाद पुष्पवर्षा के बीच माता गढ़देवी के आशीर्वाद लेते हेतु शोभा यात्रा अपने गंतव्य की ओर गया।
शोभायात्रा मे चंदन जायसवाल,संजय ठाकुर,गुड्डू हरि जयशंकर पासी,विकास ठाकुर,मनीष कमलापुरी,धर्मनाथ झा,गौतम शर्मा,संजय सिंह,रूपक सिंह,गौरव जायसवाल,मोनू,राजा, गोलू,शांतनु केशरी,अंशु काँसकर,कुमकुम गुप्ता,उषा देवी,प्रिया कुमारी,शशि गुप्ता,ललिता केशरी,शकुन्तला केशरी,मीरा देवी,वीरांगना पांडेय,प्रदीप,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
आज से 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या 6 बजे से 10 बजे तक संगीतमय रामकथा का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न प्रसंगों की सुन्दर झांकी भी दिखायी जायेगी।
आयोजन समिति अधिक अधिक से लोगों को पवित्र नवरात्र मे दिव्य रामकथा सुनकर धन्य होने के लिए आमन्त्रित करती है।
228 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…