श्रीराम नवमी पूजा महासमिति जनरल के द्वारा आज मंगला जुलुस बाइक के द्वारा निकाला गया जनरल के अध्यक्ष उमेश कश्यप के अध्यक्षता में नेतृत्व दौलत सोनी के द्वारा किया गया चीनिया मोड़ माँ काली मंदिर के प्रांगण से रंका मोड़ संकट-मोचन मंदिर के पास पूजन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया मेन रोड होते हुए माँ गढ़देवी का पूजन कर रामलला मंदिर में पूजन कर तपोभूमि निमियाँ स्थान अखाड़ा में समापन किया गया निमियाँ स्थान अखाड़ा के सदस्यों के द्वारा शोभा यात्रा में आए राम भक्तों को मुरब्बा खिलाकर एवम् ठंडे पानी पिलाकर स्वागत किया गया अखाड़ा के सभी सदस्यों को भी बहुत बहुत बधाई पुलिस पदाधिकारी का सहयोग मिला उन्हें भी बधाई जनरल के सभी पदाधिकारी सदस्य अखाड़ा के सदस्यो राम भक्तों के सहयोग से यात्रा सफल रहा ।
जनरल के अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि इस भव्य शोभायात्रा में उपस्थित सभी राम भक्तों को कोटि कोटि बधाई आधार प्रथम नवरात्रा एवम् रामजन्मोत्सव के प्रथम मंगलवार पर यह शोभायात्रा निकाली गई अगले 16 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 2 बजे से माँ काली मंदिर के प्रांगण से दूसरी मंगला शोभायात्रा निकाला जाएगा जिसमें सभी अखाड़ा के राम भक्त माँ काली मंदिर के प्रांगण में पहुँचने का कार्य करेंगे और वहाँ से पूरे हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी इसमें महिलाएँ पुरूष बच्चे बुजुर्ग युवा साथी सभी को जनरल आमंत्रित करती है आप सब यहाँ हज़ारों हज़ारों की संख्या में और महिलाएँ और बहन दुर्गा काली लक्ष्मीबाई झाँसी की रानी अन्य रूप में सज्जा कर आएंगे और प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ पूरा शहर राम जन्मोत्सव मनाएगा 17 अप्रैल को रंका मोड़ पर सभी अखाड़ा के जुलूस सभी झांकी अपने अपने प्रदर्शन करेंगे और जनरल सभी का स्वागत करेगा आज के मंगला जुलूस में मुख्यरूप उपस्थित संयोजक मुरली श्याम सोनी महामंत्री रोहित कुमार राजकुमार गुप्ता कमल चौबे मयंक सोनी सूर्य प्रकाश सिंह अरविंद पटवा चंदन पासवान भार्दुल पासवान विवेक सिन्हा पवन सोनी विशाल गुप्ता सन्नी शर्मा मनीष गुप्ता विशाल गुप्ता पवन सोनी नीतेश सिंह उत्तम कश्यप हर्ष कश्यप रॉबिन कश्यप
मनोज महतो भगवान महतो राजकुमार कुशवाहा रितिक रोमियो राजन कुमार संजीव दुबे सुनील कुमार राहुल गोंड आशीष यादव सुभाष गोंड मुकेश गोंड राजेश गुप्ता चंदन स्वामी सुभम् चोबे अन्य राम भक्त उपस्थित थे
249 total views, 2 views today