गढ़वा
आजसू पार्टी जिला कमेटी का विस्तार केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के निर्देशानुसार किया गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों के लिए स्वागत समारोह का कार्यक्रम अस्थाई जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला प्रधान प्रधान सचिव श्री त्रिपुरारी सिंह जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री विजय ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार का आज फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से गढ़वा जिले में जिला प्रधान सचिव का पद खाली था। अब गढ़वा जिला को एक नए जिला प्रधान सचिव त्रिपुरारी सिंह जी के रूप में मिले हैं। हम आशा और उम्मीद करते हैं कि नवनियुक्त सभी पदाधिकारी अपने जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए संगठन को गढ़वा जिले में मजबूत और धारदार बनाएंगे जिसके साथ ही आजसू पार्टी का मिशन 2024 पूरा हो सके। नवनियुक्त जिला प्रधान सचिव श्री त्रिपुरारी सिंह ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष माननीय सुदेश महतो ने जो हमारे जैसे व्यक्ति पर भरोसा जताया है और इतनी बड़ी जिम्मेवारी दी है इसके लिए हम उनका एवं जिला अध्यक्ष का आभार प्रकट करते हैं। मैं पार्टी के सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं। संगठन को एक-एक खतरा खून की आवश्यकता भी तो हम पीछे नहीं हटेंगे।
इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा केंद्रीय सचिव श्रीमती चंपा देवी केंद्रीय सदस्य संतोष केसरी केंद्रीय सदस्य नंदू ठाकुर, जिला प्रवक्ता राकेश शुक्ला, जिला सचिव इंदल बैठा जिला सचिव लाल मोहम्मद अंसारी संजय शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
147 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…