बिशुनपुरा से सुनील कुमार रवि की रिपोर्ट
जन वितरण प्रणाली में वितरण किए जाने वाले चावल में बनावटी चावल मिक्स होने की शिकायत के बाद बिशुनपुरा प्रमुख दीपा कुमारी व रमना प्रमुख करुणा सोनी ने रमना एफसीआई गोदाम की निरीक्षण बुधवार को किया।
जांच के क्रम में लगभग 20 बोरी का सैंपल लिया गया जिसमें एक अलग तरह का चावल मिक्स पाया गया।
विगत दिनों पीडीएस डीलर द्वारा जो निशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है उसमें आर्टिफिशियल चावल पाया गया जिसकी शिकायत लाभुक बिशुनपुरा प्रमुख दीपा कुमारी से की तथा इसका सैंपल उपलब्ध कराया गया जिसे देख प्रमुख ने भी आचार्य व्यक्त किया और त्वरित एक्शन लेते हुए इसका सत्यापन के लिए रमन प्रखंड स्थित पीडीएस गोदाम जाकर मामले की जांच की आर्टिफिशियल चावल का मामला सही पाया गया।
बिशुनपुरा प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा कि उक्त मिलावटी चावल खाने से गरीबों का सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ेगा उन्होंने डीएसओ गढ़वा को दूरभाष पर अवगत कराते हुए अविलंब जांच कर कार्रवाई करने की मांग की।
वही जानकारी मिलने पर पहुंची रमना ब्लॉक प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि पीडीएस चावल में मिलावटी चावल मिक्स है जिसे लेकर निरीक्षण किया गया जिसमें बनावटी चावल देखने को मिला है उन्होंने कहा कि इस तरह के मिलावटी चावल खाद आपूर्ति विभाग के द्वारा सप्लाई करना बहुत ही गलत है इस तरह के चावल खाने से गंभीर बीमारी हो सकती है जिसे वितरण को रोक लगाते हुए तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग संबंधित अधिकारी से की है।
वही खाद आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि सैंपल मंगाया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
86 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…