Read Time:4 Minute, 51 Second


धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष मुरली श्याम सोनी ने कहा कि हमने वह दिन देखा है जब भारत में भाजपा का एक और दो सीट आता था आज हम सत्ता में हैं हम सबों के लिए बड़े गौरव का विषय है मोदी जी ने राम राज्य ला दिया राम जी आज अयोध्या अपने महल में स्थापित हो गए यह सब मोदी जी के ही प्रयास से संभव हुआ इसलिए हमको उनके हाथों को मजबूत करने के लिए सबको मिलकर पूरे कार्यकर्ता को जब तक चुनाव संपन्न नहीं होता है हमको चैन से सोना नहीं है ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाताओं को घर से निकाल कर उनको वोट दिलवाना है यही हमारा संकल्प है यही हमारी चुनौती है और हम सब मिलकर एक-एक कीमती वोट भाजपा के झोली में डालेंगे और प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करेंगे कार्यक्रम में जितने भी लोग उपस्थित हुए हम सबको आभार व्यक्त करते हैं कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जनता पार्टी पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश कश्यप वर्तमान सांसद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल गौरी शंकर बिंद बंधु राम शुभम् गुप्ता संजय केसरी मनोज पाठक मनोज कुशवाहा लखन गुप्ता संतोष कश्यप टिंकू गुप्ता मुन्ना कश्यप सविता देवी वार्ड पार्षद सुरेश अग्रवाल अजय पासवान विशाल गुप्ता मुकेश कुमार मोहित मोदनवाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे




