विवेक मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा :जिले के नंबर 01 कोचिंग संस्थान आइंस्टीन स्टडी सर्कल के बच्चों ने 12वीं कक्षा में सत प्रतिशत परिणाम हासिल किया है, आइंस्टीन से पढ़ कर बच्चे हर वर्ष अच्छा परिणाम प्राप्त कर रहे है आपको बताते चले कि प्रति वर्ष इस संस्थान से बच्चे जिला टॉप कर रहे है और इस बार भी आइंस्टीन के दो बच्चों ने जिले के टॉप 10 में अपना स्थान प्राप्त किया है एवम् अन्य 12 बच्चे प्रखंड टॉपर के साथ विद्यालय टॉपर में अपना स्थान प्राप्त किया है, सोनम कुमारी 444 अंको के साथ जिले में चौथा स्थान प्राप्त की वही लक्की कुमारी 430 अंको के साथ आठवां स्थान पर रही अन्य बच्चों में दीपक कुमार, अभिमन्यु सिंह, शिल्पा कुमारी, मोहित कुमार, स्नेहा कुमारी, सूर्यकांत ठाकुर, सुनीति शर्मा, संगीता तिर्की, रिंकी कुमारी, प्रिया कुमारी सहित सभी बच्चों ने 12वीं के परिणाम में अपना परचम लहराया।
आइंस्टीन के निर्देशक अनिल देव ने बताया कि विगत 8 वर्षों से उनके बच्चे 12वीं में अपना सत प्रतिशत परिणाम दे रहे है और साथ ही साथ संस्थान के द्वारा बच्चों को डिजिटल बोर्ड के माध्यम से अपडेटेड शिक्षा के लिए साथ साथ कम शुक्ल में बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान के अन्य शिक्षक राजा सर एवम् चंद्रशेखर सर के साथ मिलकर गढ़वा के बच्चों के लिए झारखंड का पहला AR/VR युक्त हाईफ्लेक्स क्लासरूम में बच्चों को शिक्षा दिया जायेगा।