परवेज आलम रिपोर्ट नौडीहा बाजार पलामू
पलामू। पलामू लोकसभा में 13 मई को मतदान होना और अब प्रचार जोर पकड़ने लगी है इस गर्मी के तेज तापमान में भी लोग प्रचार में चढ़ बढ़ कर हिस्सा लेते दिख रहे हैं, पलामू लोकसभा में अब नौ प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन क्षेत्र के मतदाताओं के नब्ज टटोलने से पता चलता है इस बार पलामू लोकसभा में त्रिकोणीय मुकाबले का आसार दिख रहा है,अब तो लोकतंत्र के मालिक जनता जनार्दन को फैसला करना है कि इस बार पलामू लोकसभा से किसके सर पर सजाएंगे जीत की ताज, इंडिया गठबंधन के समर्पित राजद उम्मीदवार ममता भुईयां ने कल गुरुवार को नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत खैरादोहर ,सरईडीह , शाहपुर , करकटा,नामुदाग,नावाटाड़ , विशुनपुर,तरीडीह सहित दर्जनों गांव,टोला पंचायत में हजारों समर्थकों के साथ तुफानी दौरा कर अपने पक्ष में समर्थन मांग, और कहा कि पलामू की बेटी को एक बार मौका दें , पलामू लोकसभा के विकास के लिए हर मुद्दे पर आपका आवाज संसद में पुरजोर तरीके से उठाउगी ,इस चुनावी दौरे में इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दल के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक,राजद जिलाध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा, छतरपुर प्रखंड के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, नौडीहा बाजार प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष उदय पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष परवेज के साथ हजारों समर्थक कार्यकर्ता क्षेत्र में दौरा कर इंडिया गठबंधन के समर्पित राजद उम्मीदवार ममता भुईयां को जीतने का अपील किया।
850 total views, 1 views today