परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू, प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी ने आपसी रंजिश में ग्रामीणों को पीटा ! यह घटना पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत पंचायत खैरादोहर के ग्राम सलैया खूर्द की है ,इस घटना में 9 ग्रामीणों की जख्मी होने का सुचना है , जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में भर्ती करवाया गया, सभी ग्रामीणों का इलाज के बाद घर लौट गए हैं , जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दी है ,
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि सोमवार की रात टीएसपीसी का हथियार बंद दस्ता गांव में पहुंचा और बिना कुछ कहे लोगों को पीटाई की गई , नक्सलियों के पीटाई में 9 ग्रामीण घायल हुए हैं , पिटाई करने के बाद नक्सलियों फरार हो गए हैं , ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में सलैया खूर्द के रहने वाले जितेंद्र सिंह नामक शामिल था,पिटाई की गई ग्रामीणों के साथ जितेंद्र सिंह को पुराना विवाद था,
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि आपसी रंजिश में टीएसपीसी नक्सलियों ने ग्रामीणों की पिटाई की है, जितेंद्र सिंह कुछ दिन पहले टीएसपीसी दस्ते में शामिल हुआ है, जितेंद्र सिंह को ग्रामीणों के साथ विवाद है ,इसी विवाद में उसने इस घटना को अंजाम दिया है , एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही नौडीहा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गई है , ग्रामीणों के बयान के आधार पर टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ नौडीहा बाजार थाना में एफआईआर दर्ज की गई है
193 total views, 1 views today
कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी आयोजित करेगी मेगा रक्तदान शिविरगढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी…
विकास कुमार मेराल : प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन सप्ताह को…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन…
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…