अमित वर्मा की रिपोर्ट
रामचंद्र चंद्रवंशी यूनिवर्सिटी के कुलपति एवम भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी आज मझिआंव में दुर्घटना में घायल युवक से मिले। तथा सहयोग भी किया। यहां उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत मझिआंव के वार्ड 05 निवासी मानिक चंद्रवंशी का पुत्र भीम कुमार पिछले दिनों बाइक दुर्घटना में घायल हो गया था। जिससे उसका पैर व कमर की हड्डी टूट गई थीं। इसकी जानकारी मिलते ही डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ऊर्फ मुन्ना चंद्रवंशी घायल युवक भीम कुमार से मिले। और उसका हाल जाना। साथ ही इलाज कराने हेतु आर्थिक सहयोग भी किया। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि स्वास्थ संबंधित कोई भी समस्या हो तो विश्रामपुर मेडिकल कालेज में आये। वहां निःशुल्क कुशल डॉक्टर द्वारा सभी तरह का इलाज होगा। उन्होंने घायल युवक को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
मौके पर सनी चंद्रवंशी,अमित वर्मा,राजेन्द्र चंद्रवंशी,चिंटू
चंद्रवंशी,अमन,बिट्टू,मसुदन,अजीत,माणिक चंद्रवंशी,राहुल,जोखू राम,असलम बहादुर सहित कई लोग मौजूद थे।
339 total views, 1 views today