खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी। खरौंधी पुलिस ने 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस मनाया। इसी के तहत अभियान चलाकार लोगों से नशापान से दूर रहने की अपील की गई।थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने प्रखंड के पारसवान, चिरैयाटांड़,सुंडी,पिपरा एवं विभिन्न गांवों में जाकर नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया एवं उन्हें नशा नहीं करने को लेकर समझाया। थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया की नशीले पदार्थों के तेजी से बढ़ रहे उपयोग और उससे होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा की गढ़वा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। सभी लोग नशामुक्त समाज के निर्माण में सहयोगी बने। उन्होंने कहा की खासकर आज का युवा वर्ग को नशा से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा की नशा करने वाले व्यक्ति को जहां आर्थिक नुकसान हो रहा है ।वही शारिरिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है ।नशा से उनके घर परिवार का आर्थिक स्थिति ख़राब हो रहा है। आजकल अक्सर युवा पीढ़ी के लोग नशा करने की लत से बर्बाद हो रहे हैं।नशा की लत से कई मामलों में लोगों की मृत्यु भी हो जा रहा है। उन्होंने नशा नहीं करने को लेकर लोगों से अपील किया है।इस मौके पर पुलिस जवान के साथ साथ, ग्रामीण उपस्थित थे।
199 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…