गढ़वा रंका विधानसभा का चीर हरण करने वाले मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं गिरनाथ सिंह
विवेकानंद तिवारी जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी
विवेकानंद तिवारी ने गिरी नाथ सिंह और मिथलेश ठाकुर को चोर चोर मौसेरा भाई वाली कहानी को चरितार्थ करने वाला बताया आज मिथिलेश ठाकुर को चुनाव जीते हुए 4 साल 7 महीना हो गए इतने दिनों तक गिरी नाथ सिंह और मिथलेश ठाकुर एक दूसरे को इलू इलू करते रहे पूरे विधानसभा बालू के लिए पानी के लिए और जमीन लुट से कराह रहा है गिरनाथ सिंह की जुबान भ्रष्ट मंत्री के खिलाफ कभी नहीं खुली और आज आसान विधानसभा को नजदीक देखकर यह गिरी नाथ सिंह भी गांव में घूम-घूम कर मिथिलेश ठाकुर भ्रष्ट है करप्ट है बालू चोरी करता है बोलते चल रहे हैं यह पब्लिक है सब जानती है कई जगह पब्लिक ने इन्हें डेमोरलाईज भी किया कि आज आप किस मुंह से अपने को मिथिलेश ठाकुर से अलग बता रहे हैं 4 साल 7 महीना मिलजुल कर विधानसभा का शोषण और दोहन करते रहे कुंभकरण की निद्रा में सोए रहे आज अचानक क्या हो गया गिरनाथ सिंह और मिथलेश ठाकुर दोनों को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए किया आप लोग का आपसी संबंध कब कितना दिन पहले बिगड़ गया यह जनता कोजानने का हक है
102 total views, 1 views today