ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
केतार प्रखंड अंचलाधिकारी सावित्री कुमारी ने केतार प्रखंड वासियों को 29.06.2024 (शनिवार) को प्रखण्ड-सह-अंचल मुख्यालयों में आयोजित राजस्व शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिविर में आने को लेकर किया आग्रह। साथ ही अंचलाधिकारी सावित्री कुमारी ने बताया कि राजस्व संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जायेगा। जिसमें उत्तराधिकार नामांतरण से संबंधित वादों का निष्पादन, आपसी बंटवारा के आधार पर नामांतरण से संबंधित वादो का निष्पादन, भू-लगान वसूली, सीमांकन से संबंधित वादों का निष्पादन, जमाबंदी अपडेसन (ऑनलाईन प्रविष्टि में त्रुटि सुधार इत्यादि) भू-अभिलेख में त्रुटि निराकरण,भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र का निष्पादन, भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई, प्राकृतिक आपदा (वज्रपात / अतिवृष्टि/अग्निकाण्ड / सर्पदंश इत्यादि) से संबंधित मामलों का निष्पादन, सड़क दुर्घटना से संबंधित मामलों का निष्पादन, जाति/आय/आवासीय प्रमाण-पत्रों का निष्पादन समेत अन्य समस्याओं को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है।
334 total views, 1 views today