Read Time:45 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट-
रमना रेहला चोपन रेलखंड सीरियाटोंगर के समीप झारखंड एक्सप्रेस से चपेट में आने से बंशीधर नगर थाना क्षेत्र निवासी किशुन भुईया उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई। खबर के अनुसार बीती रात झारखंड एक्सप्रेस के आने से मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। इधर पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल करते शुरू करते ही पोस्टमास्टम के लिए गढ़वा भेज दिय।
