परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू। जिले के नौडीहा बाजार थाना परिसर में आज 12 जूलाई को दोपहर 3 बजे मुहर्रम पर्व के लेकर शांति समिति की बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने किया , थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने मुहर्रम कमिटी के लोगों से जुलूस की रुट लाइन रास्ता समय की जानकारी ली और कहा कि पर्व चाहे किसी का हो आपसी भाईचारा प्रेम मोहब्बत के साथ मनाएं और किसी प्रकार का दिक्कत हो तो थाना को सुचना दें प्रशासन आपकी सुरक्षा में हरवक्त मदद के लिए तैयार है, वहीं जिला परिषद सदस्य सुदामा पासवान ने प्रखंड वासियों को मुहर्रम की शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारा प्रेम मोहब्बत के साथ त्योहार मनाने की अपील की , बैठक में उपस्थित छतरपुर पुलिस इंस्पेक्टर , थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, जिला परिषद सदस्य सुदामा पासवान,बीस सूत्री सदस्य परवेज आलम, पूर्व प्रमुख फुलवा देवी, मुख्तार अंसारी, रहमतुल्लाह अंसारी, अनवर हुसैन, फारुख अंसारी,नावाटांड़ मुखिया पति आलोक यादव, डगरा पंचायत मुखिया पति विनोद सिंह,ललगाड़ा पंचायत के मुखिया पति लाल बिहारी यादव, वारिस, बदरुद्दीन अंसारी, जन्नत हुसैन, मुमताज अंसारी, के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे
84 total views, 3 views today