अविनाश कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद। थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर नहर मोड़ के पटेल सीमेंट दुकान के पास एक सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब बैरांव गांव के स्व.दशरथ राम की पत्नी 70 वर्षीया पैदल चल रही थीं। वे बैंक से संबंधित कार्य के लिए हुसैनाबाद आई थीं। इस दौरान टिकरी गांव निवासी अरुण सिंह के 22 वर्षीय पुत्र बाइक सवार राजा सिंह ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद, बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया।जबकि युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में ही किया जा रहा है।

Read Time:1 Minute, 27 Second