गढ़वा शहर के कचहरी रोड स्थित अंचल कार्यालय के समीप होटल विकास इन, विकास मार्ट व विकास रेस्टोरेंट का शुरूआत की गई। जिसका उद्घाटन कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली व उनकी पत्नी के द्वारा विधिवत् पूजा अर्चना किया गया। इसके बाद झारखण्ड विकास पार्टी के नेता विकास दुबे ने संजुक्त रुप से फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विकास दुबे ने कहा की गढ़वा में लगातार एक से बड़कर एक होटल रेस्टोरेंट विभिन्न तरह के इलेक्ट्रिक दुकान की शुरूआत हो रहा है। लेकिन होटल विकास इन, विकास रेस्टोरेंट व विकास मार्ट की शुरूआत होने से यहां के लोगो को काफी सहूलियत होगी। एक छत के नीचे होने से लोग अपनी पसंद की खाना व घरेलू उपकरण की सामग्री खरीद पाएंगे। उन्होंने कहा की विकास कुमार माली सुरु से ही गरीबों के हित में कार्य करते आए है। इन्होंने अब तक 14 हज़ार से अधिक बहनों की डोली सजाने का काम किया है। उन्होंने कहा की इस तरह के होटल रेस्टोरेंट खुलने से गढ़वा जिला में लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। पहले हम जिला वासी को कुछ सामग्री व रेस्टोरेंट में जाने के लिए बाहर के शहरो मे जमा पढ़ता था। लेकिन अब गढ़वा जिला में ही सभी समुचित व्यवस्था हो गई है। इधर विकास कुमार माली ने कहा की होटल रेस्टोरेंट, ओर मार्ट में शहर से सभी जगह से सस्ता उचित और विश्वासी ग्राहकों को उपल्ब्ध कराया जायेगा। ताकि लोग को बाजार से हमारे यहां पहुंचने पर पैसा का बचत हो। उन्होंने कहा की इसके बाद बोकारो में भी इसी तरह का शुरूआत होने वाला है। इस अवसर पर मिरल प्रमुख दीपमाला, अर्जुन माली, हसीब, राजेश सिंह, बॉबी माली, आकाश दीप, अजय सोनी आदि लोग उपस्थित थे।
265 total views, 1 views today