Read Time:1 Minute, 19 Second
रिपोर्ट –अमित वर्मा(मझिआंव)

मझिआंव–नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार वार्ड नंबर 05 स्थित VIP गली निवासी संतोष कुमार कमलापुरी उर्फ भुलाई के 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार रविवार को मझिआंव से शाम लगभग 6:00 बजे से गायब है
पूछे जाने पर परिजनों ने बताया कि अभिषेक हर रोज की तरह रविवार को भी बाजार की तरफ घूमने निकला था और अभी तक घर नहीं आया है काफी खोज बिन के बाद जब वह नहीं मिला तो इसकी सूचना सोमवार को थाना को दे दी गई है परिजनों ने कहा कि अभिषेक पीला कलर का शर्ट और जींस पहने हुए हैं वह पॉलिटेक्निक का छात्र है अगर इस लड़के के विषय में किन्हीं को जानकारी है या जानकारी प्राप्त होती है तो कृपया दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर परिजनों को सूचना दे ।
परिजन का मोबाइल नंबर –9931144997,6201661491
905 total views, 1 views today