अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। स्कूल रूआर 2024 कम टु स्कूल कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 10 प्लस टु उच्च विद्यालय रमना में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रमुख करूणा सोनी, सीओ सह बीडीओ बासुदेव राय एवं सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रमुख ने कहा कि स्कूल रूआर कार्यक्रम के सफलता की जिम्मेवारी केवल शिक्षकों पर ही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधि व अभिभावकों की भी है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में भी अच्छी पढ़ाई होती है। उनकी पुत्री भी सरकारी स्कूल में ही पढ़ती है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़कर भी बच्चें ऊंची मुकाम को प्राप्त कर सकते हैं। बीडीओ बासुदेव राय ने कहा कि उन्होंने ने भी सरकारी स्कूलों से शिक्षा से प्राप्त किया है। सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावक कैसे आकर्षित हों, इसके लिए शिक्षकों को मंथन करना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चें विद्यालय से नहीं जुड़ेंगे, तो वे गलत संगत में पड़ सकते हैं। विद्यालय में सरकार ड्रेस, छात्रवृत्ति, भोजन, लेखन सामग्री एवं साईकिल सहित कई तरह की सुविधा बच्चों को दें रही है, ताकि कोई भी बच्चा किसी अभाव के कारण शिक्षा से वंचित न हों। उन्होंने कहा कि आज कम उम्र में लड़कियों की शादी कर दिया जा रहा है। जिससे वे अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित हो रही हैं। इसके प्रति लोगों को जागरूक करना होगा। वहीं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता कुजूर ने कहा कि रूआर कार्यक्रम सभी विद्यालय में 31 जुलाई तक चलाया जाना है। जिसके तहत विद्यालय से बाहर रहने वाले सभी बच्चों का नामांकन किया जाएगा। रूआर कार्यक्रम के तहत विद्यालय में प्रतिदिन होने वाले गतिविधियों की रूपरेखा तैयार किया गया है। जिसके तहत छ: वर्ष के बच्चों का नामांकन वर्ग एक में, 5वीं उत्तीर्ण का छ: में, 8वीं उत्तीर्ण का 9वीं में एवं 10वीं पास का 11वीं में शत-प्रतिशत नामांकन किया जाना है। इसके लिए शिक्षक पूर्ण प्रयास करेंगे। कार्यक्रम को 20 सुत्री उपाध्यक्ष मंसुर अंसारी, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, मुखिया अजीत कुमार पांडेय, सीआरपी मुकेश मिश्रा एवं प्रधानाध्यापक गिरेंद्र कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक नंदकिशोर चौबे द्वारा स्कूल रूआर कार्यक्रम के प्रतिदिन होने वाले गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला का संचालन प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने की।
कार्यशाला में लेखापाल प्रेम नीलम सामद, बीआरपी नरेंद्र तिवारी, रोहित कुमार, गौरव पांडेय, एमडीएम प्रभारी विरेंद्र पाल, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार देव, राकेश पांडेय, श्याम बिहारी द्विवेदी, राजेश पांडेय, प्रेम कुमार सिंह, संतोष राम, रामदयाल सिंह, अपर्णा कुमारी, रामसुंदर सिंह, जितेंद्र शर्मा, आनंददेव यादव एवं लखन बैठा सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
245 total views, 1 views today