विवेक मिश्रा की रिर्पोट
कांडी (गढ़वा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत घटहुआँ कला गांव निवासी मुखलाल राम का 33 वर्षीय पुत्र प्रेमनारायण राम की मौत हो गई। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया की प्रेमनारायण लगभग एक वर्ष से किडनी की बीमारी से त्रस्त था। इसका डायलिसिस गढ़वा सदर अस्पताल में हो रहा था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को डायलिसिस के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों रक्त की कमी बताया। वहां ब्लड बैंक में उसके ब्लड उपलब्ध नहीं ह पाया। अंत में बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। वहां से प्राइवेट एम्बुलेंस को 3 हजार रुपया देकर पैतृक आवास पर लाया गया। जहा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों ने बताया कि सहारा बैंक में 01 लाख 16 हजार रुपया मृतक ने फिक्स किया था। जबकि स्वतंत्रता माइक्रो फाइनेंस कांडी से 51 हजार रुपया इलाज के लिए ऋण लिया था। तीन क़िस भर दिया था। परिजन अत्यंत गरीब हैं। मृतक अपने पीछे माता-पिता, पत्नी अनिता देवी, 10 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार, 08 वर्षीया पुत्री चांदनी कुमारी व 06 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार को छोड़ चला। अंतिम संस्कार उक्त गांव स्थित पवित्र पंडी नदी में कर दिया गया। जहां मृतक के बड़े पुत्र दुर्गेश ने मुखाग्नि दी। मौके पर दिनेश कुमार रवि, जयमंगल राम, राजू राम, संजीत कुमार, अक्षय राम, सुभाष कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
108 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…