अनुमण्डल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। रमना से होकर गुजर रही रांची- वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के निर्माण में आ रही समस्याओं के निवारण के भू अर्जन विभाग के द्वारा रमना प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दो दिवशीय निवारण शिविर का आयोजन किया गया।गुरुवार को शिविर के पहले दिन बहीयार खूर्द,परसवान,करचा,टंडवा,रमना,मानदोहर,मड़वनिया और कविसा के रैयतो ने मुआवजा भूगतान,नोटिश वितरण सहीत कई समस्याओ को रखा।शुक्रवार को भी शिविर का आयोजन किया गया है।विदित हो कि कारिडोर निर्माण को लेकर रमना अंचल नौ गांव में बडे पैमाने पर कृषि योग्य भूमि का अधिग्रहण किया गया है।लेकिन कई रैयत मुआवजा राशि के भूगतान के लिए परेशान है।मौके पर भू अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद,प्रमुख करुणा सोनी व सीओं बासुदेव राय ने कहा कि प्रभावित सभी रैयतो को मुआवजा राशि का भूगतान किया जाएगा।लोगो परेशान नही हो इसके लिए अंचल स्तर पर शिविर का आयोजन कर निराकरण किया जा रहा है।इस अवसर पर भू अर्जन शाखा के सहायक प्रकाश पांडे,अमित कुमार,धीरज कुमार,सीआई राजकुमार सिंह,राजस्व कर्मचारी सीताराम बढ़ाईक,रामरक्षा सिंह,अंचल अमीन कुंदन कुमार ठाकुर,फैजूला अंसारी,जितेद्र कुमार,मोहन सहीत कई लोग उपस्थित थे।
146 total views, 2 views today