अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। थाना क्षेत्र के बहियार कलां गांव में जलमीनार पर पानी भरने गई महिला के साथ एक ही परिवार के लोगों द्वारा मारपीट किया गया है। जिसके बाद जाहीद अली की पत्नी बसिरन बीबी द्वारा इस मामले की शिकायत प्रमुख करूणा सोनी व प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव राय को आवेदन देकर किया है। इस मामले की जानकारी होने के बाद रमना थाना पुलिस ने भी स्थल पर जाकर मामले की जानकारी ली। प्रमुख व बीडीओ को दिए गए आवेदन में बसिरन बीबी ने कहा है कि कुछ दिन पूर्व जलमीनार पर पानी ले गई, तो खेदन अंसारी, उनकी पत्नी मैरून बीबी, पुत्र इब्राहिम अंसारी, अहमद रजा, पतोह आस्मां बीबी द्वारा गाली गलौज व मारपीट किया गया। आवेदन में कहा गया है कि खेदन अंसारी द्वारा जलमीनार का पम्प सेट खोलकर अपने घर में रख लिया गया है और पाईप में अपना समरसेबल डाल कर निजी उपयोग किया जा रहा है। जिसके कारण पीने व नहाने के पानी के लिए लोगों को काफी परेशानी हो रहा है। आवेदन में नसीरन बीबी के अलावे शहबाज अंसारी, मकसुद अंसारी, सहीना बीबी, वशीम जारा, समीना बीबी, हसबुन बीबी, सलमान अंसारी, एजाज अंसारी एवं साकित राजा आदि सहित कई लोगों के नाम शामिल है।
Read Time:1 Minute, 53 Second