गढ़वा। जेएमएम के रंका प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता नें कहा कि जेएमएम की लोकप्रिय सरकार जनता के आशीर्वाद और आदेश से बनी है और लगातार जनहित के एक से बढ़कर एक जनहित के कार्यक्रम ला रही है। अपने एक ही कार्यकाल में हमारे नेता और लोकप्रिय विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर नें दिखा दिया कि मजबूत इच्छाशक्ति और काम करनें का दम हो तो चार साल में भी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कैसे किया जाता है। गढ़वा विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे जिला विकास कार्य के मामले में अव्वल बना है। और वर्षों पहले जनता के फैसले से सत्ता से नकार दिये गये नेतागण चर्चा में बने रहने के लिए खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हरकत कर रहे हैं। पूर्व विधायक नें निम्नस्तरीय बयानबाजी करते हुए कहा कि विभाग मंत्री के निजी खर्च वहन करता है , यह उनके खीझ को बताता है। वर्षों पहले वे स्वयं इसी विभाग के जूनियर मंत्री रहे थे और अपने अनुभव बता रहे हैं कि विभाग को कैसे लूटा जाता है। राज्यमंत्री रहते उनका और उनके पीएस रहे रंका के ही एक व्यक्ति का रांची में, पटना में , डालटनगंज में आलीशान घर कैसे बना यह भी नेताजी को बताना चाहिए। मंत्री रहने के बावजूद
अपने गृहनगर में कौन कहे अपने महल में भी पानी की व्यवस्था नहीं करा सके।हां अपने निजी संस्थान और आय के नये नये श्रोत का खूब इंतजाम कर लिए।
एक और 10 साल के विधायक को हर गांव में हुए विणकास कार्य और चल रहे कार्य देखकर लाज आ रहा है। जनता के समस्या के समाधान के बजाय सिर्फ मजाक कर अपने चापलूसों से ताली बजवानें में 10साल बिता दिए। क्षेत्र की जागरूक और समझदार जनता दोनों खारिज कर दिए गए पूर्व विधायको को रोज आइना दिखा रही है और हर गांव से मिथिलेश ठाकुर के द्वारा कराये जा रहे काम को दिखा कर विदा कर दे रही है।

Read Time:2 Minute, 39 Second