डीपीसी लॉग इन और जीएसटी नंबर से छेड़छाड़ कर की गई निकासी
सगमा बीडीओ, मनरेगा डीपीओ और संबंधित वेंडर तीनों की भूमिका संदेह के घेरे में
सीएम समेत राज्य के आला अधिकारियों ने की गई शिकायत
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : सगमा ब्लॉक में एडमिन फंड की राशि की फर्जी निकासी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार इस फर्जीवाड़े के लिए डीपीसी लॉग इन और जीएसटी नंबर से छेड़छाड़ कर 21 लाख 62 हजार 975 रुपये की निकासी की गई है।
फर्जी निकासी मामले में सगमा बीडीओ, मनरेगा डीपीओ और संबंधित वेंडर तीनों की भूमिका सन्देहास्पद बतायी जा रही है। मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ साथ राज्य सरकार के आला अधिकारियों व जिले के डीसी से की गई थी, लेकिन अब तक कोई फलाफल नहीं मिला है।
हालांकि डीसी के निर्देशानुसार डीडीसी ने मामले की जांच के लिए लगभग एक माह पूर्व विगत 11 जुलाई को श्री बंशीधर नगर एसडीओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था, लेकिन उक्त टीम में मनरेगा डीपीओ जिनकी पूरे मामले में संदिग्ध भूमिका बतायी जा रही है उन्हें शामिल किए जाने के कारण एक माह बाद भी जांच नहीं हुआ है। लिहाजा मामले की लीपापोती के कयास लगाए जा रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने सरकार के आला अधिकारियों समेत जिले के डीसी को पुनः स्मार पत्र भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
क्या है मामला
गढ़वा जिले के सगमा ब्लॉक में बीडीओ, मनरेगा डीपीओ और संबंधित वेंडर की कथित मिलीभगत से वित्तीय वर्ष 2022/23 में 13 लाख 30 हजार 500 एवं वित्तीय वर्ष 2023/24 में 8 लाख 32 हजार 475 समेत कुल 21 लाख 62 हजार 975 रुपये की निकासी की गई है।
उक्त राशि की निकासी में वेंडर के जीएसटी नंबर में छेड़छाड़ यानी फेरबदल किया गया है। साथ ही डीपीसी लॉग इन में छेड़छाड़ कर फर्जी वेंडर बनाकर उसके खाते में पैसा डाला गया है।
जांच में चौकाने वाले परिणाम मिलने के आसार
मामले की निष्पक्ष जांच होने पर चौकाने वाले परिणाम मिलने के आसार हैं। बताया जाता है कि जिले में पोस्टेड मनरेगा डीपीओ समेत कई अन्य लोगों की कलई खुल सकती है। उक्त मामले की जांच के गठित टीम में डीपीओ के होने के कारण जांच में देरी हो रही है।
“अवैध निकासी नहीं की गई है, यह आरोप निराधार है। उक्त राशि से 15वां वित्त के कोऑर्डिनेटर, पीएम आवास के कोऑर्डिनेटर एवं मनरेगा कर्मियों का वेतन भुगतान किया गया है।”
सत्यम कुमार बीडीओ सगमा
64 total views, 1 views today