1200 कांवरियों को आज बोल बम रवाना करेंगे मंत्री मिथिलेश
गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर 1200 कांवरियों को आज बोल बम के लिए रवाना करेंगे। गढ़वा के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों से बोल बम जाने वले कांवरियों के लिए मंत्री श्री ठाकुर की ओर से 25 बसों की व्यवस्था की गई है।
गुरुवार को सभी कांवरिया नया समाहरणा के बगल में स्थित द शिवा रिसोर्ट में जमा होंगे। यहां से सभी को भोजन के बाद मंत्री श्री ठाकुर कांवरियों के साथ पैदल मार्च करते हुए मां काली मंदिर पहुंचे। मां काली मंदिर एवं मां गढ़देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सभी बस स्टैंड पहुचेंगे। यहां से मंत्री श्री ठाकुर सभी कांवरियों को बोल बम के लिए रवाना करेंगे। सभी कांवरियों के लिए रास्ते का जलपान एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई है।
108 total views, 1 views today