*ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच के द्वारा खुटहेरिया में किया गया जनसभा *
ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच, झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद (बी. डी. प्रसाद) के नेतृत्व में झारखंड राज्य के राजधानी रांची से चलकर गढ़वा जिला के मंझिआवं प्रखंड के ग्राम पंचायत खुटहेरिहा में ओ.बी.सी. एकता अधिकार सह न्याय रथ यात्रा के साथ विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटहेरिया में ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया। और ‘जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी’ नारे को बुलंद किया गया। एकजुटता ही ओ.बी.सी. समाज को सशक्त बनाएगी।
मौके पर गोरखनाथ चौधरी (केंद्रीय सचिव) ने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद यहां पिछड़ा एवं ओ.बी.सी. आबादी 60% से अधिक है फिर भी सामाजिक आर्थिक आधार पर ओ.बी.सी. को एकमात्र 14% आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है जो उचित नहीं है झारखंड में रहने वाले पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के द्वारा जातीय जनगणना के आधार पर 52% आरक्षण की मांग के समर्थन की आवाज उठानी जरूरी है हर सरकार को पिछला वर्ग की लोगों को सभी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करना होगा।
आनंद विश्वकर्मा (केंद्रीय सदस्य ) ने कहा कि चाहे वह सरकारी संस्था हो या गैर सरकारी संस्था सभी में 52% आरक्षण की व्यवस्था हो साथ ही सभी ओ.बी.सी. छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था कर उन्हें पढ़ने के लिए ओ.बी.सी. छात्रावास की व्यवस्था हर जिले में हो
पिंटू यादव (केंद्रीय सदस्य) ने कहा कि पिछड़ा वर्ग में प्रगतिशील सामाजिक राजनीतिक लोग है फिर भी उन्हें सत्ताधारी राजनीतिक लोग चुनावी फायदे के लिए गुणवत्ताहीन तरीके से उपयोग कर रहे हैं हम सबको एकजुट होना होगा और अपने हक अधिकार के लिए लड़ना होगा
शिवप्रसाद गुप्ता ( केंद्रीय सदस्य) ने कहा कि सरकार ओ.बी.सी. का जमीन जायदाद बिना मतलब के विवादों में डालकर लूट रही है जमीनी संबंधित विवादों का जल्द से जल्द निपटारा कर लुटेरों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून कार्रवाई करें एवं फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना कर व्यवसायों की लिए उचित न्याय करें
मौके पर महेश्वर विश्वकर्मा, राजगिरी प्रसाद , शंभू प्रसाद गुप्ता , संजय प्रसाद गुप्ता, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, जुबेर अंसारी , अमर प्रसाद व क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ गणमान्य एवं बड़ी संख्या में ओ.बी.सी. समाज के लोगों उपस्थित रहे।
211 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…