मझिआंव–वो एक कहावत है की डर कर नैया पार नहीं होती, कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती हार नहीं होती
इस पुरे वाक्य को एक बार फिर से सही साबित किया है मझिआंव निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा देवी जी की पुत्रवधू युवा समाजसेवी दीपक राज़ की धर्मपत्नी डॉ पूनम सिंह ने बार बार प्रयास करने के बाद उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा आयोजित झारखण्ड ग्रामीण स्वास्थ मिशन समिती स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा एवम परिवार कल्याण विभाग झारखण्ड, नामकुम राँची डेंटिस्ट का एग्जाम दीया एवम डेंटल सर्जन पद पर बहाल हुए
जहां पहली पोस्टिंग हुई चतरा इटखोरी में जहा रेफरल अस्पताल में उन्होंने लगभग छः महीने योगदान दिया और उनके अच्छे कार्यशैली की बदौलत झारखंड सरकार के एमडी के अनुशंसा पर उनकी दूसरी पोस्टिंग हुई उनके गृहनगर मझिआंव प्रखंड रेफरल अस्पताल में जहां उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय में योगद्दान देने के बाद मझिआंव रेफरल अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी गोविंद सेठ के उपस्थिति में अपना योगदान दिया जिससे अब क्षेत्र के लोगो के लिए एक बेहतरीन दांत की डॉक्टर हमेशा उपस्थित है इससे उनके परिवार तथा अन्य लोगो में खुशी की लहर है। तथा सुबह से ही बधाई देने वालो का ताता लगा रहा।
इस सम्बंध में डॉक्टर पूनम सिंह ने बताया की दांत सम्बंधित हर तरह के इलाज अब मझिआंव रैफरल अस्पताल में संभव है कहा मैं अपना सबसे उत्तम कार्य करने का प्रयास करूंगी एवम आप सभी लोगो के विश्वाश पर खरा उतरूंगी ।
ज्ञात हो की डॉ पूनम सिंह 2014 बैच की वनांचल डेंटल कॉलेज गढ़वा की स्टूडेंट है जो 2016 से “स्माइल डेंटल केयर”निजी क्लीनिक चलाती थी ।
512 total views, 1 views today