विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल। प्रखंड के संगबरीया गांव में लक्ष्य दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । दौड़ प्रतियोगिता को मुखिया संजय राम, बीस सूत्री अध्यक्ष शंभू प्रसाद साव, डॉ. लालबहादुर साह, आयोजन समिति के अध्यक्ष रुपेश कुमार विश्वकर्मा, सचिव विपीन कुमार साव, कोषाध्यक्ष लवकुश कुमार ने फीता काट कर तथा भीसिल बजाकर शुरुआत कराया। इस दौड़ आयोजन में नबे प्रतिभागियों ने संगबरीया गांव स्थित अस्पताल चौक से दौड़ते हुए रेलवे गेट तक जाकर। पुनः रेलवे गेट से संगबरीया गांव अस्पताल चौक आकर समाप्त हो गया । इस लक्ष्य दौड़ प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस दौड़ प्रतियोगिता में कांडी थाना क्षेत्र के अख्तर अंसारी पिता अहमद अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही दूसरा स्थान गढ़वा खेलो इंडिया के अमित कुमार पिता सुरेंद्र राम ने प्राप्त किया। जबकि तीसरा स्थान अमहर बिशनपुरा के नेपाल कुमार पिता रामाश्रय पासवान ने अपने नाम किया।
इस अवसर पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रतिनिधि के रूप में आए मुख्य अतिथि गुड्डू सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, डॉक्टर अनिल साव, ज्ञान रंजन मिश्र, शंभू प्रसाद साव ,मुखिया संजय राम , गोरखनाथ साव,सहित लोगों ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अख्तर अंसारी को 5100 रुपए नकद पुरस्कार के साथ मेडल एवं शिल्ड संयुक्त रूप से दिया। वहीं दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले अमित कुमार को 2100 रुपए नकद के साथ शिल्ड और मेडल दिया गया। इसी तरह तिसरा विजेता नेपाल कुमार को 1100 रुपए नकद के साथ शिल्ड और मेडल अतिथि के हाथों दिया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में चंदेश्वर कुमार ,शिवपूजन कुमार, सूरज गुप्ता, राजू कुमार रंजन, विकास कुमार गुप्ता ,धीरज सिंह, वशिष्ठ विश्वकर्मा ,शंभू प्रसाद, वीरेंद्र साह,लक्ष्मण प्रसाद, रमेश बैठा ,सुनील सिंह ,अरुण कुमार रवि ,ऋषिकेश विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
107 total views, 1 views today