अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट -रमना
प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय महापर्व को लेकर बीडीओ वासुदेव राय के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में प्रखंड के सरकारी कार्यालय व संस्थानों में झंडोत्तोलन को लेकर समय निर्धारित किए गया।जिसमे प्रखण्ड कार्यालय पर 8:15बजे,थाना परिसर रमना में 8:45 बजे,बीआरसी कार्यालय में 9.00 बजे,मध्य विद्यालय सिलीदाग एक 9:20बजे,बालिका उच्च विद्यालय रमना 9:30 बजे,कस्तुरबा आवासीय विद्यालय रमना 9:50 बजे,राजकीय कृत पल्स टु उच्च विद्यालय रमना 10.00 बजे,वन परिसर रमना 10.20 बजे,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 10.30 बजे।भारतीय स्टेट बैंक रमना 10:40 बजे,झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक रमना में 10:50बजे समय का निर्धारण किया गया।इस अवसर पर प्रमुख करुणा सोनी,थाना प्रभारी असफाक आलम,उप प्रमुख खदीजा बीबी,पंचायती राज प्रखंड समन्वयक विक्रांत कुमार,रूपेश कुमार,विधायक प्रतिनिधि रूपनारायण यादव,सांसद प्रतिनिधि बीस सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
164 total views, 1 views today