यशवंत कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद /पलामू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 113वां संस्करण आज पूरे प्रदेश में बड़े हर्षोल्लास के साथ सुना गया। भारतीय जनता पार्टी ने इस आयोजन को व्यापक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया, जिसके तहत हुसैनाबाद के बूथ संख्या 126 पर भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कर्नल डॉ. संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भी हिस्सा लिया और ‘मन की बात’ को बड़े ही उत्साह के साथ सुना। दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारित इस कार्यक्रम को देखकर लोग उत्साहित और प्रेरित हुए। सुदूरवर्ती जरहीपर गांव की निवासी लालमती देवी ने कहा कि उन्हें ‘मन की बात’ इसलिए प्रिय है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी इसमें आम जनता के मुद्दों को सजीव तरीके से प्रस्तुत करते हैं और उनके सुझावों पर काम भी करते हैं।
पंचायत समिति सदस्य बद्रीनारायण सिंह ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि कर्नल संजय सिंह के नेतृत्व में हमें प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने का अवसर मिला। उन्होंने किसान ब्रिगेड की ओर से कर्नल संजय सिंह का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के उपरांत, कर्नल डॉ. संजय कुमार सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ न केवल देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करती है, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के भीतर राष्ट्र प्रेम की भावना को भी जागृत करती है। आज के 113वें संस्करण में हमने यह देखा कि कैसे यह कार्यक्रम हर नागरिक में नई ऊर्जा का संचार करता है, जो हमारे लिए गर्व की बात है।”
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य राजा राम पासवान, पूर्व जिला परिषद सदस्य धीरेन्द्र बैठा, मुखिया प्रतिनिधि प्रशांत सिंह, बिन्देश्वरी यादव, विनोद पासवान, जुगनू मेहता, राहुल उपाध्याय, जवाहर अग्रवाल, अजय सिंह, राजकुमार प्रजापति, देवपति देवी, संगीता देवी, शुशीला देवी, मीना देवी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
157 total views, 2 views today