सोनेहारा पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया
डंडई सांवददाता रंजन कुमार पासवान
डंडई।प्रखंड क्षेत्र के सोनेहरा पंचायत के पंचायत सचिवल परिसर में शुक्रवार को सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विकास कुमार ,प्रखंड उप प्रमुख , उप मुखिया , यादव,बीडीसी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान विभिन्न विभाग के स्टाल लगाये गये। मौके पर सीओ सह प्रभारी ने कहा कि अपने पंचायत में आयोजित शिविर का लाभ उठाएं।सरकार आपके द्वार आपको लाभ देने पहुंची है।कहा कि सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लाभुकों को मिलेगा।कहा कि सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है लेकिन जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ ग्रामीण नहीं ले पाते हैं l इसलिए वे अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ लें।अभियान की पूर्ण सफलता तभी है जब अधिक से अधिक नागरिक इससे लाभान्वित हों।इस कार्यक्रम में कुल 1052 आवेदन प्राप्त हुए। अबुआ आवास में 605, बिरसा सिंचाई कूप ,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, मईयां सम्मान योजना , किसान क्रेडिट कार्ड, पशुधन विकास योजना ,सर्वजन पेंशन , पीएम किसान ,फसल विकास योजना सावित्रीबाई फुले , आयुष्मान कार्ड, राशन कार्,विकलांग पेंशन1 सहित कई विभाग के आवेदन प्राप्त हुए।कार्यक्रम का संचालन ने किया।इस मौके पर पंचायत सेवक ,जे ई , और गांव के सभी लोग उपस्थित हो कर के इस कार्य क्रम को पूरी जोर जोर से इस योजना का लाभ लिया ।