Read Time:3 Minute, 51 Second

भाजयुमो जिलाध्यक्ष रामशीष तिवारी ने कहा कि हेमंत सरकार चुनाव बहाली के नाम पर युवाओं का बलिदान ले रही है अपने सत्ता को बचाने के लिए युवाओं को मौत के मुंह में ढकेल दिया है आनेवाले समय में झारखंड के युवा निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने युवाओं का भविष्य बर्बाद करने के बाद युवाओं को मौत के मुंह में ढकेल रही है आने वाले दिनों में जनता ऐसी निकम्मी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार है।इस कार्यक्रम में उपस्थित थे
भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष उदय कुशवाहा बाजू में जिला महामंत्री विकास तिवारी रुपू महतो जितेंद्र चंद्रवंशी राजीव राज तिवारी रितेश दुबे परीक्षित तिवारी मनोज जायसवाल संजय तिवारी अविनाश पासवान ओम कुमार पासवान अनिल चंद्र नसरुद्दीन अंसारी लक्ष्मीकांत पांडे बृजेश घर दुबे पंकज चंद्र आयुष दुबे अनित तिवारी ज्ञान चौबे खुर्शीद आलम सब्बा नवाजिश चंचल कुमार दिपक कुमार मदन शर्मा शैलेश तिवारी जयंत पाण्डेय अनूप त्रिपाठी एवं सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
