विकास कुमार की रिपोर्ट
रंका। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में महान शिक्षाविद, राष्ट्रभक्ति तथा देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस सह शिक्षक दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कई शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। प्रखंड मुख्यालय के एस डी मेमोरियल एकेडमी में विद्यालय के शिक्षक को विद्यार्थियों एवं उपस्थित गणमान्य लोगों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के बाद माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा प्रखंड के पांच सेवानिवृत शिक्षकों को अंग वस्त्र, कलम एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले शिक्षकों में उमाशंकर तिवारी, राम लखन तिवारी सुरेंद्रनाथ चौबे सुरेंद्रनाथ मिश्रा सीताराम भगत शामिल थे। विद्यालय के निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्रा ने विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करें। आज का दिन शिक्षकों के लिए गौरव का है लेकिन साथ ही अपने दायित्व निर्वहन के लिए संकल्प लेने का भी दिन है। शिक्षक अपने दायित्व का शत प्रतिशत निर्वहन करें,यही डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर उपस्थित गौरीशंकर तिवारी उमाशंकर तिवारी संजय भगत सुरेंद्रनाथ मिश्र सुरेंद्रनाथ चौबे राम लखन तिवारी डॉक्टर लालमोहन रितेश चौबे कलम अहमद विनोद प्रसाद प्राचार्य अरुण कुमार अमरेंद्र कुमार मिश्रा आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गुरु शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रेरित किया। पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गान, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा…. आदि संगीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा चंदा कुमारी तथा सनाया ने किया। इसके अलावे एस जी एन मॉडर्न किंडर गार्डन, एस बी एकेडमी, इंडियन पब्लिक स्कूल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय प्लस टू उच्च विद्यालय ब्लॉक कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय सहित कई शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
109 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…