पांडू प्रखंड के मुसीखाप मृतक के घर पहुंचे सुप्रसिद्ध समाजसेवी सह राजद के प्रदेश महासचिव नरेश सिंह
। ,, *पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट**विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पांडू प्रखंड अंतर्गत ग्राम मुसीखाप के श्री अवधेश सिंह के छोटे भाई प्रमोद कुमार सिंह का अचानक तबियत बिगड जाने के कारण परिजनों द्वारा आनन-फानन में रांची राज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनका अचानक आकस्मिक मौत हो। गया। साथ ही इसी गांव के श्री राम जन्म सिंह की धर्मपत्नी सह श्री विकास कुमार सिंह की माता बहुत दिनों से गम्भीर बिमारी से जुझ रही थी । अचानक इलाज के दौरान इनकी अकास्मिक मौत हो गई इधर इस दुःखत घटना की जानकारी मिलने पर दिनांक 11, 9,2024 को सुप्रसिद्ध समाजसेवी सह राजद के प्रदेश महासचिव श्री नरेश प्रसाद सिंह ने तत्काल ग्राम मुसीखाप में दोनों मृतक परिवारों के निवास स्थान पर जाकर शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त किये एवं दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु भगवान से प्रार्थना किये। इस मौके पर श्री राम विलास सिंह , श्री डी एन सिंह जी, श्री सुदर्शन सिंह , श्री कमलेश सिंह , श्री विंनदे सिंह जी, श्री जगन सिंह , श्री सुदेश सिंह , श्री मदन सिंह , पंचायत समिति सदस्य श्री राम प्रवेश साव , श्री शम्भू चंद्रवंशी , श्री जोखन ठाकुर , श्री मनोज केशरी एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
265 total views, 1 views today